उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र देहरादून
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ अधिकार क्षेत्र के साथ 1 अगस्त, 1956 को स्थापित इस परिमंडल में चार जैवभौगोलिक क्षेत्र जैसे ट्रांस हिमालय, पश्चिम हिमालय,गंगा की मैदान एवं कमोवेश गर्म मरुभूमि से लेकर ठंडी मरुभूमि क्षेत्रों की विशाल ऐरे वाली जलवायु दशाओं युक्त अर्ध शुष्क क्षेत्र सन्निहित हैं | केंद्र का तीन संबद्ध गार्डेन देहरादून,पौड़ी (नाग देव) एवं खिरसु में हैं |