?????


सिक्किम हिमालय क्षेत्रीय केंद्र, गंगटोक

इसकी स्थापना दिसंबर,1979 में सिक्किम हिमालय एवं दार्जिलिंग गोरखा पहाड़ स्वायत परिषद (पश्चिम बंगाल) अधिकार-क्षेत्र के साथ की गयी | इस परिमंडल के अंतर्गत सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हिमालयी एवं उप हिमालयी क्षेत्रों में विविध पादप जातियों की प्रचुरता है जो ऊंचाई के 250- 5898 मी की परिसर में उष्णकटिबंधीय वनों,उपोष्णकटिबंधीय वनों, शीतोष्ण वनों एवं अल्पाइन वनस्पति क्षेत्रों में वितरित है | वर्त्तमान में, केंद्र स्वयं के आवासीय कॉम्प्लेक्स एवं प्रयोगात्मक गार्डेन युक्त कार्यालय भवन में कार्य कर रही है जो लगभग 3 एकड़ की भूमि में गंगटोक के बलुवाखानी में, जीरो पॉइंट के पास, राज भवन कॉम्प्लेक्स के नीचे, राष्ट्रीय राजमार्ग 31ए पर स्थित है |कार्यालय में अनुसंधान संबधी गतिविधियों के लिए निम्नलिखित प्रमुख प्रकार्यात्मक इकाईयां हैं जैसे पादपालय, संग्रहालय, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर यूनिट, एवं प्रयोगात्मक बॉटेनिक गार्डेन |
???? ?????

क्षेत्रीय केंद्र प्रकाशन