दक्षिणी क्षेत्रीय केंद्र, कोयंबटूर
10 अक्टूबर 1955 में स्थापित किया गया एवं इसके अधिकार-क्षेत्र में केरल,तमिलनाडू,पांडिचेरी एवं लक्षद्वीप द्वीपों के केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं | यह विश्व के 25 हॉटस्पोटों में से एक पश्चिम घाटों एवं पूर्वी घाटों को सम्मिलित करती है | नेशनल ऑर्किडेरियम एवं संबद्ध गार्डेन के अलावा यहाँ सबसे पुराना एवं विख्यात पादपालय- मद्रास पादपालय भी है | कार्यालय तमिलनाडू कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में अवस्थित है | ऑर्किडेरियम एवं गार्डेन कोयंबटूर से लगभग 190 किमी दूर,सालेम जनपद के येरकॉड में स्थित है |